नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- रामानंद सागर की रामायण के सभी किरदार दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ चुके हैं। इनमें से कई एक्टर्स ऐसे हैं जो टीवी सीरियल्स में छोटे-मोटे रोल कर रहे हैं। ये आपकी नजरों के सामने भी पड़े और शायद आप पहचानने से चूक गए। ऐसे ही एक एक्टर हैं समीर राजदा। समीर को आपने क्राइम पेट्रोल सीरियल के कई एपिसोड्स में देखा होगा। अगर आप गेस नहीं कर पा रहे कि रामायण में समीर ने क्या रोल प्ले किया था तो यहां उनकी पूरी फिल्मोग्राफी देख सकते हैं।विक्रम बेताल में की थी एक्टिंग समीर राजदा ने सबसे पहले 1985 में विक्रम और बेताल शो में काम किया। इसके बाद वह 1986 में दादा दादी की कहानियों में नजर आए। 1987 से 1988 के बीच वह रामायण शो में थे। समीर रामायण में शत्रुघ्न बने थे। इंट्रेस्टिंग बात है कि इसी सीरियल में उनके पिता मूलराज राजदा ने जनक क...