नई दिल्ली, फरवरी 8 -- जब भी रामानंद सागर की रामायण की बात होती है, तो राम, लक्ष्मण, सीता और रावण के साथ एक और किरदार लोगों को याद आया है और वो है मेघनाथ यानी इंद्रजीत। इस किरदार को अपनी एक्टिंग से यादगार बनाने वाले विजय अरोड़ा ने छोटे पर्दे पर छाप छोड़ दी थी। विजय ने इस किरदार को इतनी शिद्दत से निभाया था कि उनकी बराबरी करना किसी दूसरे एक्टर के लिए मुश्किल होगा। विजय ने टीवी से पहले फिल्मों में अपनी पहचान बनाई, कई बड़े स्टार्स के साथ उन्हें स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया। और जब टीवी पर आए तो कमाल हो गया। 27 दिसंबर 1944 को जन्मे विजय अरोड़ा का सफर सपनों की नगरी मुंबई में फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से शुरू हुआ। 1971 में गोल्ड मेडल के साथ ग्रैजुएशन करने के बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा। ज़रूरत (1972) से अपनी शुरुआत करन...