हरिद्वार, सितम्बर 8 -- रामानंद इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट में शिविर में 55 यूनिट रक्तदान किया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य मेले में लोगों के कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड, शुगर और बीएमडी टेस्ट भी किए गए। इसका शुभारंभ संस्थान के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी, निदेशक वैभव शर्मा, मुख्य अतिथि वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्या और विशेष अतिथि सीएमओ डॉ. राजेश कुमार सिंह ने किया। अध्यक्ष ने बताया कि स्वास्थ्य केवल शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक और आत्मिक रूप से भी जुड़ा हुआ विषय है। मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वस्थ शरीर ही मनुष्य की सबसे बड़ी संपत्ति है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...