हरिद्वार, अक्टूबर 9 -- रामानंद इंस्टीट्यूट में वार्षिक खेलों के तहत गुरुवार को बैडमिंटन मुकाबले में बीकॉम तृतीय वर्ष की अंशु और बीटेक चतुर्थ वर्ष के कार्तिक गोयल ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल मुकाबला जीता। बालिकाओं के फाइनल में अंशु ने बीटेक चतुर्थ वर्ष की कनिष्का कुमारी को कड़े मुकाबले में हराया, वहीं लड़कों के फाइनल में कार्तिक गोयल ने बीकॉम द्वितीय वर्ष के युवराज को मात दी। दोनों खिलाड़ियों ने सधे हुए खेल और मजबूत रणनीति से दर्शकों की वाहवाही लूटी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...