छपरा, जनवरी 24 -- एकमा। स्थानीय रामाधार सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ सरस्वती पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्रशिक्षुओं के साथ शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कॉलेज परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था और विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना कर पूजा-अर्चना की गई। प्रशिक्षुओं द्वारा सरस्वती वंदना और भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए, जिससे पूरे वातावरण में भक्तिमय और सांस्कृतिक माहौल बना रहा। कार्यक्रम के दौरान अनुशासन और गरिमा का विशेष ध्यान रखा गया।इस अवसर पर कॉलेज के सचिव ई. जयप्रकाश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सरस्वती पूजनोत्सव न केवल ज्ञान और विद्या की आराधना का पर्व है, बल्कि ऋतुराज बसंत के स्व...