कानपुर, जुलाई 19 -- चकेरी। हमीरपुर में यमुना पुल पर मरम्मत के कारण शनिवार सुबह रामादेवी फ्लाओवर पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया। डायवर्जन से बडे वाहन रैम्प से उतरकर रामादेवी चौराहे से जा रहे थे। इस कारण से चौराहे पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। चौराहे पर यातायात पुलिस कर्मी जाम खुलवाते रहे। हमीरपुर में यमुना पुल की मरम्मत के चलते शनिवार को रामादेवी फ्लाओवर पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया। इस दौरान डायवर्जन प्वाइंट पर पुलिसकर्मी तैनात रहे। साथ ही बैरीकेडिंग भी लगाई गई। लखनऊ से नौबस्ता की ओर जाने वाले वाहनों को रामादेवी फ्लाईओवर पर सफीपुर के पास बने रैम्प के पास रोका जा रहा था। सिर्फ हल्के वाहनों को जाने दिया जा रहा था, जबकि भारी वाहन रामादेवी फ्लाओवर से रैम्प नीचे उतरकर महाराजपुर, फतेहपुर की ओर से भेजा जा रहा था। वहीं, डायवर्जन के चलते फ्लाईओवर ...