मुजफ्फरपुर, जून 12 -- मुजफ्फरपुर, वसं। जदयू के जिला महासचिव व नगर निगम वार्ड 23 के पूर्व पार्षद राकेश कुमार सिन्हा उर्फ पप्पू गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। उनका अंतिम संस्कार सिकंदरपुर स्थित मुक्तिधाम में वैदिक रीति रिवाज से संपन्न हुआ। इससे पहले उनकी अंतिम यात्रा मोतीझील आवास से शुरू हुई। इसमें जदयू के जिला स्तरीय कई वरीय पदाधिकारियों के अलावा अन्य राजनीतिक दलों से जुड़े लोग भी शामिल हुए। जदयू जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि राकेश उनके भाई जैसे थे। वे सामाजिक सौहार्द्र के मिसाल थे। ऐसे साथी की अंतिम यात्रा में शामिल होना निसंदेह दर्दनाक है। कभी सोचा भी नहीं था, ऐसा दिन भी देखना पड़ेगा। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। उनके परिजनों को इसे सहने की शक्ति प्रदान करे। उनके निधन से पार्टी ने एक महत्वपूर्ण और मजबूत स्तंभ खो दिया है...