अलीगढ़, सितम्बर 24 -- छर्रा, संवाददाता। कस्बा में चल रही श्री रामलीला महोत्सव के अंतर्गत आज नगर में राम बरात बड़े ही धूमधाम से निकाली गई नगर को बड़े ही भव्य एवं सुंदर रूप से सजाया गया जगह जगह तोरण द्वार लगाए गए। इससे पूर्व राम बरात का शुभारंभ भाजपा नेता ठाकुर गोपाल सिंह ने फीता काटकर किया इसके बाद उन्होंने भगवान के स्वरूपों की आरती उतारी तत्पश्चात राम बरात को श्री शिव मंदिर कमेटी द्वारा रवाना किया गया। गोपाल सिंह ने इस अवसर पर कहा कि भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे हमें प्रभु श्रीराम के आदर्शों का पालन करना चाहिए। राम बरात में सर्वप्रथम रथ पर भगवान राम लक्ष्मण सीता के स्वरूप चल रहे थे उसके बाद विश्वामित्र जी,भगवान भोलेनाथ पार्वती,राधा कृष्ण के स्वरूप के अलावा इलेक्ट्रॉनिक झांकियों ने शेराबाली मां,हनुमान जी,गणेश जी ,राम दरबार के अलावा दर्ज...