नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- यूपी के बाराबंकी जिले की श्रीरामस्वरूप यूनिवर्सिटी सुर्खियों में है। वजह है बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता नवीनीकरण ना होने पर प्रदर्शन कर रहे छात्र और एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज। मामले ने तूल पकड़ा तो श्रीरामस्वरूप यूनिवर्सिटी पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया। सरकारी जमीन से कब्जा हटाने पर समय दिया गया नही तो बुलडोजर ऐक्शन भी होगा। रामस्वरूप यूनिवर्सिटी की स्थापना साल 2012 में हुई। इंजीनियर पंकज अग्रवाल इसके चांसलर है।क्या है पूरा विवाद दरअसल, तीन दिन पहले श्रीरामस्वरूप यूनिवर्सिटी में एलएलबी की मान्यता का नवीनीकरण न होने से छात्रों का भविष्य बर्बाद होने की बात पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व कॉलेज के छात्रों ने प्रदर्शन शुरू किया था। प्रदर्शन को खत्म कराने को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन के इशारे पर प...