बदायूं, अगस्त 19 -- बदायूं, संवाददाता। महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार के लिए अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न पदों के लिए चुना गया। सभी को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई। छात्र वर्ग में कक्षा 10 के रामप्रवेश को कप्तान, छात्रा वर्ग में कक्षा 11 की अनन्या सक्सेना को कप्तान चुना गया। सांस्कृतिक गतिविधियों के कप्तान के रूप में छात्र वर्ग में कक्षा 10 के प्रभात कुमार को कप्तान एवं छात्रा वर्ग में कक्षा 11 की आस्था को चुना गया। अनुशासन गतिविधियों में छात्र वर्ग में कक्षा 11 के अभिराज सिंह को कप्तान, छात्रा वर्ग में कक्षा 11 की मुस्कान को चुना गया। खेल गतिविधियों में छात्र वर्ग में कक्षा 12 के राजन यादव, छात्रा वर्ग में कक्षा नौ की निधि यादव को कप्तान चुना गया। इसके अलावा अन्य विभिन्न पदों की...