जमुई, फरवरी 26 -- चकाई, निज संवाददाता चकाई भाजपा नेताओं रामसिंह पंचायत के अपर बधुआ जलाशय योजना के पुर्ननिर्माण की माँग बिहार सरकार ओर जमुई लोजपा सांसद अरूण भारती से की है।चकाई भाजपा के जिला मंत्री मनोज पोद्दार एवं भाजपा नेता दीपक शर्मा ने जमुई सांसद अरुण भारती से मुलाकात कर चकाई प्रखण्ड क्षेत्र के रामसिंहडीह पंचायत अंतर्गत केवाल गांव के समीप अपर बधुआ डैम के फूटे हुए बांध को बंधवाने हेतु माँग की है।चकाई भाजपा जिला मंत्री श्री पोद्दार ने जमुई सांसद को बताया कि इस डैम का निर्माण 1983 में कराया गया था, पंरतु कुछ ही महीनों के बाद 1984 भारी बारिश होने के कारण डैम के पूर्वी हिस्सा लगभग 70 फीट चौड़ा और 40 फीट गहरा बांध को मिट्टी बहा ले गया था जिसके बाद डैम का अस्तित्व पूरी तरह से खत्म हो गया था और इसी कारण क्षेत्र के हजारों हेक्टेयर जमीन पानी के अ...