रामगढ़, सितम्बर 19 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामशोभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में गुरुवार को समावेशी शिक्षा पर वेब कांफ्रेंस का आयोजन हुआ। महाविद्यालय के आईक्यूएसी कोर्डिनेटर अभिषेक कुमार पांडेय ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। समावेशी शिक्षा केवल एक नीति नहीं हैं बल्कि एक संकल्प है उस पर चर्चा की। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ ज्योति वालिया ने कहा कि समावेशी शिक्षा एक सभी विद्यार्थियों को उनकी विविधता और विशिष्ट आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए समान अवसर प्रदान करता है। इसका उद्देश्य है कि हर बच्चा, चाहे उसकी पृष्ठभूमि, क्षमता, या चुनौती कुछ भी हो, शिक्षा प्रणाली में पूरी तरह से शामिल हो और सीखने के समान अवसर प्राप्त करे। इसके लिए सामूहिक प्रयास, जागरूकता, और संसाधनों की आवश्यकता है। सम्मेलन में शहीद शेख भिखारी ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या डॉ सपना त्रि...