रामगढ़, अगस्त 9 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामशोभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन चुटुपालु, रामगढ़ के आईक्यूएसी की ओर से झारखंड सरकार टूल रूम, टाटीसिल्वे, नामकुम, रांची के सहयोग से पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य शोधकर्ताओं को शोध करने में हो रही परेशानियों को दूर करने, शिक्षकों के व्यवसायिक विकास, शिक्षण विधियों में नवीनता और विषय की गहराई को बढ़ाना है। कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को झारखण्ड सरकार टूल रूम के प्राचार्य एमके गुप्ता, रामशोभा कालेज आफ एजुकेशन की प्राचार्या डा ज्योति वालिया और सीनियर रिसोर्स पर्सन डा. रमण वल्लभ, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कारपोरेट अफेयर्स, नई दिल्ली ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्या डॉ ज्योति वालिया ने सभी अतिथियों का स्वागत पौधा, शॉल और मोमेंटो देकर...