रामगढ़, जुलाई 13 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामशोभा कालेज आफ एजुकेशन की एनएसएस इकाई की ओर से सात दिवसीय विशेष शिविर तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान शनिवार को एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी के नेतृत्व में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इसके अंतर्गत महाविद्यालय के प्रशिक्षु स्वयंसेवकों ने गोद लिए हुए बनखेता गांव में स्वच्छता जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष सफाई अभियान चलाया। ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व, स्वच्छ पेयजल, साफ-सफाई और ब्लीचिंग पाउडर के उपयोग की जानकारी दी गई। प्रशिक्षु स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को बताया कि किस प्रकार ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग कर गंदे पानी और वातावरण को कीटाणु मुक्त रखा जा सकता है। स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने सभी से अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ...