रामगढ़, जुलाई 17 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामशोभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर बुधवार को संपन्न हुआ। अंतिम दिन स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ स्वास्थ्य विभाग से डॉ मानस कुमार सिन्हा शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में रेडक्रास सोसाइटी रांची से डॉ हरेन्द्र सिंह उपस्थित थे। शुभारंभ अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप जला कर किया। रामगढ़ स्वास्थ्य विभाग की टीम में डा पिंकी रानी पाठक, मनोज कुमार, सुशांत कुमार गौरव, बालो लकड़ा, राव धीरेंद्र कुमार, वीरेंद्र पांडे व मुकेश कुमार शामिल थे। विशिष्ट अतिथि डॉ हरेन्द्र सिंह ने कहा रक्तदान महादान हैं और कई बीमारियों से बचाता भी हैं। मुख्य अतिथि डॉ मानस कुमार सिन्हा ने कहा यह शिविर विशेष रुप से डेंगू और मलेरिया...