रामगढ़, अगस्त 13 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामशोभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन चुटूपालू में पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रो. डॉ आर बल्लभ, डॉ आनंद किशोर (प्राचार्य, मैक्स कॉलेज) और संजय प्रसाद, झारखंड सरकार टुल रुम शामिल हुए। अतिथियों का स्वागत मोमेंटो, पौधा देकर हुआ। आर बल्लभ ने प्रेजेंटेशन दिया तथा अतिथियों ने अपने विचार रखे। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ ज्योति वालिया ने कहा कि हमारे संस्थान में आयोजित अनुसंधान पद्धति पर फैकल्टी विकास कार्यक्रम के सफल समापन पर मुझे अत्यंत प्रसन्नता है। इस कार्यक्रम के दौरान देश-विदेश के ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञों ने शोध के विभिन्न आयामों सिद्धांत, तकनीक, डाटा विश्लेषण, और शोध नैतिकता पर विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया गया। शोध केवल डिग्री या पदोन्नति का साध...