गया, अगस्त 10 -- शहर के गया जी-पटना रोड पर स्थित रामशिला मंदिर व रामकुंड पितृपक्ष के लिए महत्वपूर्ण स्थान है। मंदिर के पुजारी लक्ष्मण पांडेय ने बताया कि वेदी होने कारण पिंडदिानयों की पितृपक्ष मेले में हर दिन भारी भीड़ होती है। वर्तमान में मंदिर का नल खराब है। लाइट काम नहीं कर रही। रामकुंड का पानी गंदा है। परिसर की भी पुताई कराने की जरूरत है। बताया कि पितृपक्ष को लेकर रविवार को जलालपूर्ति सफाई व विद्युत कोषांग के डॉ. जितेंद्र कुमार रामशिला मंदिर व कुंड का निरीक्षण किया। व्यवस्था को देखा। उनके व्यवस्था ठीक करने का अनुरोध किया गया। पुजारी लक्ष्मण पांडेय वार्ड पार्षद जयप्रकाश यादव ने डीएम और नगर आयुक्त से रामशिला की व्यवस्था ठीक करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...