सहारनपुर, नवम्बर 21 -- समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय रामशरण दास की 17वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सपाइयों ने उनके आदर्शों पर चलकर सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूत करने का संकल्प लिया। अंबाला रोड स्थित जिला सपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय रामशरण दास के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि रामशरण दास ने हमेशा सिद्धांतों और आदर्शों की राजनीति की। उन्होंने कभी स्वार्थ की राजनीति नहीं की और न ही अपने सिद्धांतों से समझौता किया। आज भी उनका नाम राजनीति में सम्मान के साथ लिया जाता है और वे कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत हैं। पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश शर्मा और रतन यादव ने कहा कि रामशरण दास सादा जीवन और ...