मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता साहित्यकार और स्वतंत्रता सेनानी रामवृक्ष बेनीपुर की जयंती पर 23 दिसंबर को जिला प्रशासन की ओर से जिलास्तरीय भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता होगी। इसका आयोजन जिला परिषद सभागार में सुबह 10 बजे से होगा। प्रतियोगिता में जिले के सभी उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों (कक्षा 9 से 12) के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। भाषण प्रतियोगिता का विषय 'रामवृक्ष बेनीपुरी का व्यक्तित्व' निर्धारित किया गया है। इसमें प्रतिभागी उनके साहित्यिक योगदान, सामाजिक सरोकारों, स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका एवं जनचेतना पर विचार प्रस्तुत करेंगे। वहीं, चित्रकला प्रतियोगिता का विषय 'रामवृक्ष बेनीपुरी की दृष्टि में ग्रामीण भारत' रखा गया है। इसके माध्यम से छात्र ग्रामीण जीवन, सामाजिक यथार्थ और मानवीय संवेदनाओं को रेखांकित करेंग...