बदायूं, अप्रैल 10 -- जिले के अलापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले ईंट भट्ठा मजदूर रामवीर की हत्या उसकी पत्नी शिखा के प्रेम प्रसंग में हुई थी। शिखा का प्रेम प्रसंग भी एक नहीं बल्कि दो युवकों से था। पुलिस ने इन तथ्यों से जुड़े सारे साक्ष्य एकत्रित किए और उनके आधार पर तीनों के खिलाफ चार्जशीट फाइल कर दी है। रामवीर का शव आठ मार्च को अलापुर के ही अभियासा गांव के पास गेहूं के खेत में मिला था। वह चितौरा गांव का रहने वाला था। हालांकि अपने परिवार के साथ ईंट भट्ठे पर रहकर मजदूरी करता था। पुलिस इस मामले की तफ्तीश ही कर रही थी कि रामवीर के परिजनों से सुराग मिल गया। इस दिशा में केस को सुलझाने की कोशिश की तो स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो गई। पुलिस के मुताबिक शिखा का अभियासा गांव के हरवीर समेत सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी राजपाल से अवैध संबंध थ...