रामगढ़, जून 26 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। राजकीय मध्य विद्यालय वेस्ट बोकारो नंबर-12 में गुरुवार को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी (पीटीएम) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका प्रिस्का मिंज ने किया। इस मौके पर अभिभावक और अपने बच्चों के साथ शामिल हुए। गोष्ठी में छात्र उपस्थिति प्रयास कार्यक्रम, छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं, माता पिता के स्व अध्ययन में सहयोग, विद्यालय स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वच्छता पर चर्चा के साथ-साथ विद्यालय के आस पास नशीली दवाओं एवं नशापान की रोकथाम, कम्प्युटर एवं स्मार्ट क्लास की जानकारी दी गई। इस मौके पर शिक्षकों ने नए नामांकन पर जोर दिया और आरएआईएल परीक्षा पर चर्चा की। इसके उपरांत प्रिस्का मिंज ने सभी अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरुक होने की सलाह दी। उन्होंने बच्चों को समय पर विद्यालय भेजने पर ज...