गुमला, सितम्बर 9 -- विशुनपुर। झारखंड सरकार की उन्नति का पहिया योजना के तहत राजकीय मध्य विद्यालय बनालात में कक्षा आठवीं के छात्रों को साइकिल वितरित की गई। जिससे विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। छात्र-छात्राओं ने अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ साइकिल प्राप्त की और इस अवसर पर अपनी खुशी जाहिर की।छात्राओं रिद्धिमा कुमारी, रिया कुमारी और सीमा कुमारी ने बताया कि साइकिल मिलने से उन्हें स्कूल आने-जाने में आसानी होगी और वे पढ़ाई पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकेंगी। वहीं, छात्र नीरज कुमार और मणि कुमार ने भी साइकिल से अपनी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद जताई।प्रधानाध्यापक सुखदेव उरांव ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और स्कूल आने-जाने में सुविधा प्रदान करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...