कन्नौज, नवम्बर 25 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के शक्ति पीठ गमा देवी में मार्ग शीर्ष शुक्लपक्ष पंचमी को भगवान राम का विवाह हुआ था। उसी परिपेक्ष में शक्ति पीठ गमा देवी में भी अभिजीत मुहूर्त में सनातन धर्म ध्वजा प्रतिष्ठा की गई। शक्ति पीठ के पुजारी पं.बनारसीदास शास्त्री ने बताया कि सनातन धर्म में मंदिर ही नहीं, प्रत्येक घरों में धर्म ध्वजा सनातन धर्म का लहराना चाहिए। सनातन धर्म में धर्म ध्वज का बहुत ही महत्व है। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन भगवान राम का विवाह हुआ। इसी को विवाह पंचमी भी कहा जाता है। अयोध्या में ही नहीं, सभी जगह भगवान राम के विवाह महोत्सव को बड़ी श्रद्धा भक्ति से मनाया जाता है। धर्म जोड़ा ठहराने के बाद नगर के श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान राजनलाल द्विवेदी, अरूण चतुर्वेदी, डॉ.हरिगर्ग, मुन्ना गुप्ता, सहदेव सिंह भ...