बागपत, अक्टूबर 9 -- गोठरा गांव में लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ लोक जनशक्ति पार्टी की जिलाध्यक्ष प्रतिमा देवी ने रामविलास पासवान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इसके बाद ग्रामीणों ने भी बारी-बारी से श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि रामविलास पासवान हमेशा शोषित, दलित और कमेरे वर्ग के अधिकारों की आवाज उठाते रहे। रेलमंत्री और संचार मंत्री रहते हुए उन्होंने कई जनहितकारी कार्य किए, जिनका लाभ आज भी आम जनता को मिल रहा है। श्रद्धांजलि सभा में देवदत्त, लखमी, भगतजी, बाबूराम, अनिल मास्टर, रोहतास, दीपचंद, केला देवी, काशी, राकेश, मुंदर, मटरू प्रसाद सहित अनेक ग्रामी...