पटना, दिसम्बर 6 -- रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि पार्टी संस्‍थापक और बड़े भाई रामविलास पासवान के ही प्रयास से बाबा साहेब आंबेडकर को भारत रत्‍न से सम्‍मानित किया गया। 1989 में पहली बार विश्‍वनाथ प्रताप सिंह की सरकार में कैबिनेट मंत्री बने रामविलास पासवान ने ही आंबेडकर साहेब के जन्‍म दिवस 14 अप्रैल के दिन को सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा कराई। शनिवार को रालोजपा राज्य कार्यालय में बाबा साहेब का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। मौके पर पशुपति कुमार पारस सहित पार्टी व दलित सेना के नेता-कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेश्वर सिंह, यश राज पासवान आदि उपस्थित...