पटना, अक्टूबर 8 -- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया है। उन्होंने कहा है कि रामविलास पासवान ने समाज के वंचितों, शोषितों और पिछड़े वर्ग के लिए जीवनपर्यंत कार्य किया। छात्र जीवन से ही उन्होंने सामाजिक न्याय, समानता और वंचितों के अधिकार की आवाज उठाई। श्री शाह ने बुधवार को अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि रामविलास जी का सहृदय व्यक्तित्व और जनसेवा का संकल्प हम सभी की स्मृतियों में सदैव जीवित रहेगा। मैं उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...