हिन्दुस्तान ब्यूरो, जुलाई 1 -- राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस अपने बड़े भाई स्व. रामविलास पासवान की जयंती पर बड़ी जुटान की तैयारी में हैं। एनडीए से नाता तोड़ चुके पारस महागठबंधन के सभी शीर्ष नेताओं को इस समारोह में आमंत्रित कर रहे हैं। साथ ही जयंती समारोह के बाद पार्टी नेताओं के साथ मंथन कर पारस बिहार चुनाव को लेकर अपना रुख तय करेंगे। रालोजपा एवं दलित सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि 5 जुलाई को पार्टी के संस्थापक पद्मभूषण रामविलास पासवान की 79वीं जयंती राज्य कार्यालय में मनाई जाएगी। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, चंदन सिंह समेत बड़ी संख्या में नेताओं-कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रहेगी। महागठबंधन में शामिल दूसरे...