बलिया, दिसम्बर 6 -- बलिया। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश के क्रम में राम विचार यादव एडवोकेट को जिला प्रवक्ता, राजकुमार पाण्डेय को जिला सचिव/प्रवक्ता तथा रामनाथ पासवान को जिला उपाध्यक्ष बनाया। नई जिम्मेदारी दिए जाने के बाद इन लोगों जिलाध्यक्ष व फेफना विधायक संग्राम सिंह यादव सहित अन्य सभी नेताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान जिन पदाधिकारियों को एसआईआर की जिम्मेदारी दी गई थी उनकी समीक्षा की गई। मुख्य अतिथि अवलेश सिंह ने बताया कि भाजपा एवं चुनाव आयोग की साझा साजिश के तहत विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत जो कार्य हो रहा है उसमें बहुत तत्परता से सावधानी पूर्वक अपने मतदाता को बचाना है। कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा जो वोट का अधिकार दिया गया है उस वोट के अधिकार को खत्म करने की साजिश चल रही है। जिसे...