लखीमपुरखीरी, मई 15 -- धौरहरा। संत तुलसीदास की कर्म भूमि रामवाटिका धाम में हनुमानजी का मन्दिर तैयार हो गया है। यहां सैकड़ों साल से हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है। अब मन्दिर को दो मंजिला बनाया गया है। इसके ऊपरी हिस्से में बजरंगबली की पंचमुखी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह प्रतिमा जोधपुर राजस्थान से लाने की तैयारी है। हनुमान मंदिर के पुजारी बाबा विद्या दास ने बताया कि रामचरित मानस के रचयिता संत तुलसीदास की कर्मभूमि रही रामवाटिका धाम में बजरंगबली की प्राचीन प्रतिमा स्थापित है। लोगों के सहयोग से यहां दो मंजिला मन्दिर तैयार किया गया है। मन्दिर के ऊपर के हिस्से में पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह प्रतिमा जयपुर राजस्थान से लाई जा रही है। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम तीन जून से शुरू होकर पांच जून तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान क...