पीलीभीत, अक्टूबर 5 -- पीलीभीत, संवाददाता। स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत रामलुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ.सचिन गिहार ने स्नातक की पांच छात्राओं को टैबलेट प्रदान किए। टैबलेट पाकर छात्राओं ने खुशी का इजहार किया। पिछले दिनों महाविद्यालय में छात्राओं को टैबलेट प्रदान किए गए थे, जबकि 14 छात्राएं छूट गईं थी। इनमें से पांच छात्राओं को टेबलेट प्रदान किए गए। प्राचार्य ने कहा कि टेबलेट मिलने से छात्राओं को पढ़ाई करने में बहुत मदद मिलेगी। वह पढ़ाई के साथ ही कंप्टीशन की तैयारी भी आसानी से कर सकेंगी। इस मौके पर अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ. बरखा, मनोज कुमार, अजीत कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...