पीलीभीत, जुलाई 1 -- रामलुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्राचार्य डॉ.स्मिता जैन के सेवानिवृत्त होने पर फूलों का गुलदस्ता भेंटकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। उनके कार्यकाल की सराहना की गई। उन्होंने अपने कार्यकाल में कालेज में शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास किए। डॉ.स्मिता जैन 29 वर्ष छह माह की शासकीय सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गई। इस मौके पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.फजलुरहमान, डॉ.बरखा, डॉ.सचिन गिहार, पंकज मिश्र, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...