पीलीभीत, दिसम्बर 26 -- पीलीभीत। शहर की अशोक कॉलोनी निवासी रमन आनंद ने सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद को ज्ञापन सौंपकर रोजगारपरक कोर्स संचालित किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि मेरे परिवार ने पांच एकड़ जमीन रामलुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय को बनाने के लिए दान में दी थी, जिस पर तीन एकड़ जमीन में महाविद्यालय का निर्माण हुआ। उसमें बीकाम, बीएससी, एमएससी की कक्षाएं संचालित हो रही हैं। दो एकड़ जमीन अभी खाली पड़ी है, जिसमें भू माफिया अपना कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री से मांग की है कि खाली पड़ी दो एकड़ जमीन पर भवन निर्माण और बाउंडरीवाल कराकर बालिकाओं के उत्थान के लिए बीए, बीएड, एलएलबी व अन्य रोजगारपरक कोर्स संचालित कराए जाएं। ऐसे में जमीन कब्जा मुक्त हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...