बदायूं, सितम्बर 25 -- बदायूं। श्रीरामलीला महोत्सव की ओर से कल धनुष यज्ञ की लीला का मंचन होगा। इसके अलावा 27 सितंबर को श्रीराम बारात शोभायात्रा निकाली जायेगी। इसको लेकर तैयारियां जोरशोर से शुरू कर दी हैं। वहीं रामलीला मैदान में मेला शुरू हो चुका है वहीं कुछ दुकानें लगनी बची हैं वह तेज रफ्तार के साथ लगाई जा रही हैं। इसी बीच मंच पर कलाकारों ने ताड़का वध की लीला का मंचन किया गया। बुधवार को शहर के गांधी मैदान में श्रीरामलीला महोत्सव कमेटी की ओर से लीला मंच पर ताड़का वध की लीला का मंचन किया गया। दिन के समय रामलीला में दुकानें लगाने का कार्य जहां तेज चला तो वहीं दूसरी ओर मेला कमेटी ने श्रीराम बारात को लेकर तैयारियां पूर्ण की हैं। वहीं शाम को सात बजे के बाद रामलीला मंच के पास भक्तों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। रात को नौ बजे दरभंगा बिहार के मिथिला न...