बदायूं, अक्टूबर 9 -- बिल्सी। नगर के रामलीला मैदान पर गोशाला रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला के मंच पर मंगलवार की रात वृंदावन के कलाकारों ने कुंभकर्ण वध की लीला का मंचन किया। युद्ध में लगातार मिल रही हार के बाद लंका पति रावण अपने भाई कुंभकर्ण के पास पहुंचा। उस समय वह गहरी नींद में सो रहा था। किसी प्रकार रावण ने कुंभकर्ण को जगाया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे को युद्ध क्षेत्र में खूब छकाया। अंत में राम के बाण से कुंभकर्ण का सिर धड़ से अलग हो गया। इसके बाद रावण चिंतित हो गया। तब रावण का पुत्र मेघनाथ खुद लड़ने के लिए आता है और देवी मठ में बैठ कर हवन-यज्ञ करने लगता है। प्रबंधक विनोद पालावील, उमेश चंद्र गुप्ता, अजीत सिंह गूर्जर, संजीव वार्ष्णेय, विवेक राठी, जितेंद्र वार्ष्णेय, हरिओम राठौर, शेखर सक्सेना, प्रखर माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हि...