रिषिकेष, नवम्बर 21 -- बड़ासी ग्रांट में सातवां रामलीला महोत्सव का आगाज भव्य तरीके से किया गया। श्रीआदर्श रामलीला समिति बड़ासी ग्रांट की ओर से आयोजित रामलीला के पहले दिन श्रवण लीला, कैलाश लीला, राम जन्म, विश्वामित्र यज्ञ भंग, ताड़का वध, और अहिल्या उद्धार जैसे प्रमुख प्रसंगों का मंचन किया गया। गुरुवार देर रात बड़ासी में रामलीला महोत्सव का उद्घाटन ग्राम प्रधान राहुल मनवाल और पूर्व प्रधान नितिन रावत ने संयुक्त रूप से किया। ग्राम प्रधान राहुल मनवाल ने कहा कि रामलीला हमारी सांस्कृतिक धरोहर है और इसे नई पीढ़ी तक सहेजकर पहुंचाना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। पूर्व प्रधान नितिन रावत ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज को जोड़ते हैं और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करते हैं। समिति संरक्षण एवं निर्देशक दयाल सिंह सोलंकी और समिति अध्यक्ष दिनेश चुनारा ने क...