प्रयागराज, अक्टूबर 6 -- प्रयागराज। प्रयागराज में रामलीला का दौर समाप्त होने को है। रामलीला के लिए चयनित पात्रों ने रिहर्सल से लेकर रामलीला के मंचन के दौरान सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों से दूर बना रखी थी लेकिन पिछले दो दिनों से फेसबुक व इंस्टाग्राम पर रामलीला की एक से बढ़कर एक तस्वीरों को अपलोड कर रहे हैं। पथरचट्टी में चौथी बार सीता की भूमिका निभाने वाली श्रेया सिंह ने ड्रेस डिजाइनर की विभिन्न पोशाकों के साथ तस्वीर शेयर की है। जबकि बाघंबरी क्षेत्र श्री रामलीला कमेटी की रामलीला में पहली बार सीता बनी शालिनी सिंह ने कई प्रसंगों की तस्वीरों को साझा किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...