चंदौली, सितम्बर 8 -- चहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के प्रतिष्ठित रामलीला समिति रामगढ़ की ओर से 52 वर्षों से अनवरत चल रही रामलीला की शुरुआत अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर बीते शनिवार की शाम भगवान प्रभु राम जी के मुकुट पूजा से होती है। इस वर्ष भी परंपरा का निर्वहन करते हुए हवन, पूजन आरती के साथ रामलीला में उपयोग होने वाली वस्तु प्रभु राम, माता सीता, भक्त हनुमान जी और चारों भाइयों के मुकुट की पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध कलाकार मंगला पाठक और दीपक और विजय पांडेय मुन्ना ने अपनी अमृतवाणी से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। रामायण गान, भजन, कीर्तन और निर्गुण भक्ति गीतों पर श्रोता झूम उठे। लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधक धनंजय सिंह ने हनुमान जी मंदिर में विधिवत हवन पूजन कर रामलीला को सकु...