शामली, सितम्बर 22 -- श्री रामलीला कमेटी कांधला कैलाशचंद्र गुट के प्रबंधक आशुतोष ब्रह्मचारी महाराज ने विरोधी पक्ष पर गंभीर आपराधिक कृत्य करने के आरोप लगाए हैं। इनमें गाली-गलौज, जातिसूचक टिप्पणियाँ, धमकी, मानहानि, झूठे आरोपों का प्रचार, शोभायात्रा में बाधा, बैनर व बोर्ड हटाना, ताले तोड़कर सामान निकालना और न्यायालय आदेश की अवमानना शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मामले की तहरीर थाने को ऑनलाइन शिकायत पोर्टल और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भेजी गई है। आशुतोष ब्रह्मचारी ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समिति की परंपरा और धार्मिक अधिकारों पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...