फतेहपुर, अक्टूबर 18 -- अमौली, संवाददाता। क्षेत्र के बुढ़वा स्थित ब्रह्मदेव आश्रम में परमार्थ प्रेरणा समिति के पदाधिकारियों की बैठक की गई। जिसमें 29 अक्टूबर से पांच नवंबर तक आयोजित होने वाले आठ दिवसीय धर्म संस्कार महोत्सव की जिम्मेदारी बांटी गई। मेला प्रभारी चंदन सचान ने बताया कि 29 अक्टूबर को कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। जिसमें 115 वर्ष प्राचीन श्रीराधा कृष्ण मेला में तृणावर्त, पूतना वध की लीला का मंचन एवं किसान गोष्ठी के दौरान किसानों को सम्मानित किया जाएगा। जबकि 30 अक्टूबर को कंस, केशी वध, नागनाथन लीला के साथ स्वास्थ्य शिविर एवं नेत्र शिविर का आयोजन, 31 अक्टूबर को उग्रसेन का राज तिलक व जरासंध वध की लीला एवं जल संचय व पर्यावरण गोष्ठी आयोजित होगी। बताया कि तीन दिवसीय मेला की जिम्मेदारी पदाधिकारियों को बांटी गई है। जबकि एक नवंबर को श्रीविष...