पीलीभीत, अक्टूबर 9 -- पीलीभीत। डिग्री कॉलेज से मंडी रोड पर स्थित रामलीला रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर मंजूर होने की आस जागी है। इसके लिए सेतु निगम की टीम ने आंकलन किया। टीम ने पहुंच कर आसपास की स्थिति को देखा और रिपोर्ट बनाई। बताया गया है कि इसके बारे में संयुक्त रिपोर्ट टीवीयू यानि ट्रैफिक व्हीकल यूनिट पर आधारित रहेगी। पीलीभीत के डिग्री कॉलेज चौराहे से मंडी को जाने वाले मार्ग पर पीलीभीत बरेली रेलपथ है। यहां दिन में काफी ट्रेनों व शंटिंग के दौरान आवाजाही के कारण क्रासिंग पर जाम सा रहता है। सुबह स्कूल जाने आने के दौरान जाम के अलावा सरकारी कर्मियों को समय पर आफिस पहुंचने की बात हो अथवा मंडी में कारोबारियों व किसानों को फसल लाने ले जाने के दौरान असुविधा की बात हो। पिछले दिनों अंडरपास प्रस्तावित होने के बाद यहां पास में ही बड़ा ताल होने के कारण...