हापुड़, अक्टूबर 1 -- कोतवाली क्षेत्र के रामलीला मैदान से पुलिस ने मंगलवार की रात को शाम एक मनचले युवक को अश्लील हरकतें और फब्तियां करते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। महिला उपनिरीक्षक रेखा भदौरिया ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला उपनिरीक्षक रेखा भदौरिया ने कहा कि रामलीला मैदान में धार्मिक कार्यक्रम देखने के लिए महिलाओं और बच्चों की भीड़ बड़ी संख्या में एकत्र थी। इस दौरान एक युवक आने-जाने वाली महिलाओं को देखकर लगातार अश्लील हरकतें कर रहा था। जिससे वहां मौजूद महिलाएं व उनके परिवारजन परेशान हो गए। उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक को पकड़ लिया। इसके बाद उसको कोतवाली लेकर आए। जिसने अपना नाम गांव मदापुर निवासी जुनैद बताया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि आरोप...