नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- कांग्रेस रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में "वोट चोरी" के आरोपों को लेकर बड़ा प्रदर्शन कर रही हैं। पार्टी का दावा है कि इस चुनाव प्रक्रिया में गंभीर गड़बड़ी हो रही है और इसमें सरकार और चुनाव आयोग की मिलीभगत है। ऐसे में जनता को जागरूक करने के लिए और सरकार पर दबाव बनाने के लिए रैली आयोजित की जा रही है। 'वोट चोर, गद्दी छोड़' रैली का आयोजन कांग्रेस द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कथित 'वोट चोरी' के खिलाफ चलाए जा रहे व्यापक अभियान के तहत किया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खरगे ने कहा, मोदी सरकार ने सदन में हमारे सवालों के जवाब नहीं दिए। वहीं, सदन के सामने गलत जानकारियां पेश कीं। राहुल गांधी जी ने सबूतों के साथ ये बताया है कि देश में 'वोट चोरी' हो रही है। देश की जनता BJP को नहीं...