रुद्रपुर, सितम्बर 14 -- रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने रविवार को इंद्रा कॉलोनी रामलीला मैदान में विधायक निधि से हुए सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया। इस दौरान ध्वज स्थापना और भूमि पूजन भी हुआ। शिव नाटक क्लब ने बताया कि 19 सितंबर से यहां रामलीला का शुभारंभ होगा, जिसका उद्घाटन भी विधायक करेंगे। विधायक ने कहा कि मैदान का नया स्वरूप क्षेत्रवासियों के लिए सौभाग्य है। कार्यक्रम में जगदीश सुखीजा, नरेश घई, सुरेंद्र घई समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...