सहारनपुर, अप्रैल 21 -- देवबंद। श्री बालाजी धाम मंदिर परिसर में बच्चों के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ने लगा है। अब मंदिर समिति ने बुधवार को पैठ बाजार न लगने देने की चेतावनी देते हुए रामलीला मैदान में सुंदरकांड का पाठ करने का निर्णय लिया है। रामलीला मैदान में कई दशकों से प्रत्येक बुधवार को पैठ बाजार लगाया जाता है। इसमें नगर ही नहीं बल्कि देहात क्षेत्र से भी काफी संख्या में लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए पहुंचते हैं। बीते शनिवार को दो समुदायों के बच्चों के बीच हुई मारपीट को लेकर सांप्रदायिक तनाव पसर गया था। इस दौरान हिंदू संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद अब मामला बुधवार को लगने वाले पैठ बाजार को लेकर गरमाने लगा है। मंदिर समिति के अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता ने कहा कि बुधवार को मंदिर के सामने (रामली...