उन्नाव, अक्टूबर 9 -- उन्नाव। संवाददाता रामलीला मैदान में ड्यूटी के दौरान एक दरोगा युवकों से भिड़ गया। जिसका लोगों ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया। वहीं, दरोगा से भिड़नेवाले दो नामजद युवकों के खिलाफ सदर कोतवाली इंस्पेक्टर ने एफआईआर दर्ज कराई। दोनों को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए। हालांकि, हिन्दुस्तान की किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लोगों ने बताया कि दरोगा नशे में था। रामलीला मैदान में मंगलवार को रावण दहन था। पुलिस लाइन क्यूआरटी में तैनात एसआई हरेंद्र सिंह की ड्यूटी मेला मैदान में लगी थी। ड्यूटी पर तैनात दरोगा से युवकों से नोकझोंक हो गई। नोकझोंक हाथापाई और मारपीट में बदल गई। मेला में मौजूद लोग...