आगरा, जून 8 -- भरतपुर नरेश महाराजा सूरजमल का प्रथम विजय दिवस कार्यक्रम 12 जून को शाम छह बजे आगरा किले के सामने रामलीला मैदान में मनाया जाएगा। यह आयोजन प्रदेश के सांस्कृतिक एवं पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित होगा। कार्यक्रम में सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह मुख्य अतिथि होंगे। मुख्य संयोजक छावनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. जीएस धर्मेश हैं। रविवार को सर्किट हाउस में हुई बैठक में विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने बताया कि उनके नेतृत्व में प्रगतिशील जाट महासभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम फौजदार एवं अन्य पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल कुछ दिन पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ से मिला था। उन्होंने आगरा किला परिसर में 12 जून को कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की थी। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि भरतपुर नरेश महाराजा सूरजमल ने आगरा किले के चारों तरफ डेर...