पीलीभीत, जुलाई 18 -- बीसलपुर। गांव बरखेड़ा के गरीब परिवार को आवास दिलाने सहित कई मांगों को लेकर भाकपा का अनशन चौथे दिन भी जारी रहा। मांगे पूरी न होने पर भूख हड़ताल शुरू कर दी है। बीसलपुर के रामलीला मैदान में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यकर्ता बरखेड़ा कला की राजरानी पत्नी रामप्रसाद को आवास दिलाए जाने सहित कई मांगों को लेकर बीते चार दिनों से रामलीला मैदान में क्रमिक अनशन कर रहे हैं, लेकिन किसी भी अधिकारी ने अभी तक कोई आश्वासन नहीं दिया। कार्यकर्ताओं ने दो दिनों के अंदर कार्रवाई न होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी थी। गुरुवार से भूख हड़ताल प्रारंभ कर दी गई है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी तब भूख हड़ताल जारी रहेगी। धरना देने वालों में बृजभूषण, प्रहलाद, भीमसेन शर्मा, साबिर, सुखपाल सिंह, बालकराम सक्सेना, राजकुमार कश्यप सहित कई ...