मुरादाबाद, मई 21 -- मुरादाबाद। मझोला के रामलीला मैदान में बिना अनुमति संचालित किए जा रहे सिंगापुर थीम कार्निवाल मेले को नगर निगम द्वारा सील कर दिया गया। आए दिन कार्निवाल में हादसे हो रहे थे। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर मेले को सील करने की कार्रवाई की गई। निगम की कार्रवाई से मेला संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। मेला लंबे समय से रामलीला मैदान में संचालित किया जा रहा था। इस संदर्भ में मेला संचालकों के द्वारा निगम द्वारा स्वीकृति नहीं ली गई थी। पिछले दिनों झूले से गिरकर एक बच्चा गिरकर चोटिल हो गया था। उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया था। बच्चे के अभिभावक ने विरोध किया तो संचालकों के द्वारा उनके साथ अभद्रता भी की गई थी। इसके अलावा दो छात्राएं भी जख्मी हो चुकी हैं। मामले की जानकारी नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल तक पहुंची। उनके निर्देश पर ही डिप...