कन्नौज, जून 18 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के विशुनगढ़ रोड स्थित रामलीला मैदान में श्रीश्याम बाबा का मंदिर बनेगा। मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन का कार्यक्रम 22 जून को सुबह 11 बजे से होगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। श्रीखाटू श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष विवेक गुप्ता ने बताया कि आम जनमानस के सहयोग से विशुनगढ़ रोड स्थित रामलीला मैदान में श्रीराम प्रभु और खाटू श्याम बाबा के मंदिर का भव्य निर्माण कराया जाएगा। मंदिर निर्माण के लिए 22 जून रविवार सुबह 11 बजे से भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री भाजपा विधायक अर्चना पांडेय, उनके पति राजेशप्रकाश पांडेय मुख्य अतिथि होंगे, जबकि पूर्व सांसद सुब्रत पाठक, राज्यमंत्री असीम अरुण, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया ओम...