अमरोहा, अगस्त 2 -- मंडी धनौरा के रामलीला मैदान में निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को लेकर क्षेत्रीय विधायक राजीव तरारा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाए जाने की मांग की। गुरुवार को विधायक राजीव तरारा अपने भांजे ओम के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। बताया कि रामलीला मैदान के निर्माण कार्य में आने वाली परेशानियों के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई है। बताया कि बजट के साथ ही टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है लेकिन अभी तक कार्य शुरू नहीं हो सका है। कहा कि रामलीला मैदान में निर्माण कार्य होने पर मंचन को और भी भव्य बनाया जा सकता है। रामलीला से श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है। उन्होंने निर्माण कार्य को जल्द शुरू करवाए जाने की मांग की। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें जल्द ही कार्य शुरू करवाए ...